businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej consumer q3 consolidated net up 22 percent 290721मुंबई। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2017 को खत्म हुई तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (जीसीपीएल) के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 22.05 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 429.87 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त निदेशक के रूप में पिपा तुबमान आर्मरडिंग की नियुक्ति की घोषणा भी की, जो जीसीपीएल बोर्ड में पांचवीं महिला निदेशक होंगी।

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 352.20 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 6.45 फीसदी बढक़र 2,666.23 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,504.65 करोड़ रुपये थी।

जीसीपीएल की कार्यकारी अध्यक्ष निसाबा गोदरेज ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे भारतीय कारोबार के प्रदर्शन में बिक्री के आधार पर 17 फीसदी तथा मात्रा के आधार पर 18 फीसदी की उछाल देखी गई। हमारे एबिट्डा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो समीक्षाधीन अवधि में 32 फीसदी रही है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अंतर्राष्ट्रीय पोर्टफोलियो का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से कमजोर रहा, लेकिन हमें आनेवाली तिमाहियों में प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है।’’
(आईएएनएस)

[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]


[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]


[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]