businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट पर बुलिश हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 global brokerage houses turned bullish on ambuja cement after acquisition of penna cement 645856मुंबई । अंबुजा सीमेंट की ओर से 10,442 करोड़ रुपये में हैदराबाद की पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण के ऐलान के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस अदाणी ग्रुप की इस सीमेंट कंपनी पर बुलिश नजर आ रहे हैं।

जेफरीज की ओर से अंबुजा सीमेंट के शेयर को खरीदारी की रेटिंग दी गई है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 735 रुपये रखा गया है।

जेफरीज के मुताबिक, पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण एक काफी महत्वपूर्ण समझौता है। इससे अंबुजा सीमेंट की बाजार में लीडरशिप और मजबूत होती है और पूरे देश में कंपनी की पहुंच होगी।

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंबुजा सीमेंट का शेयर करीब 2 प्रतिशत चढ़कर 679 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

मॉर्गन स्टेनली की ओर से कहा गया कि यह अधिग्रहण मध्यम अवधि में कंपनी के वॉल्यूम को सपोर्ट करेगा।

मैक्वेरी का कहना है कि इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट का कैपेसिटी शेयर क्षमता दक्षिण भारत में बढ़कर 10 से 11 प्रतिशत हो जाएगी, जो कि फिलहाल 4 से 5 प्रतिशत पर है।

मैक्वेरी के एनालिस्ट का कहना है कि अब यहां यह फैक्टर देखना है कि ये अधिग्रहण किस तरह से कंपनी को वित्त वर्ष 2028 तक 140 मिलियन टन की कैपेसिटी के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है।

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने भी अंबुजा सीमेंट को खरीदारी की रेटिंग दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 767 रुपये दिया है।

इस अधिग्रहण के बाद अदाणी सीमेंट का मार्केट शेयर पूरे भारत में दो प्रतिशत और दक्षिण भारत में 8 प्रतिशत बढ़ जाएगा।

पेन्ना सीमेंट के पास 14 एमटीपीए की सीमेंट क्षमता है। इसमें से 10 एमटीपीए ऑपरेशनल है। वहीं, बाकी विकसित की जा रही है, जो कि 2 एमटीपीए जोधपुर और 2 एमटीपीए कृष्णापट्टनम में है। इनका 6 से 12 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

अंबुजा सीमेंट की ओर से वित्त वर्ष 2024 में 4,738 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था। इसमें सालाना आधार पर 119 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं, इस दौरान ईबीआईटीडीए 73 प्रतिशत बढ़कर 6,400 करोड़ रुपये रहा था।

--आईएएनएस

 

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]