businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियोनी ए1 प्लस : 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा व बेहतर स्पेशिफिकेशन

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 gionee a1 plus powerful dual rear camera better specs 237081नई दिल्ली। भारत में ‘ए1’ स्मार्टफोन को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता जियोनी ने ‘ए1 प्लस’ लांच किया है जो पूर्ववर्ती से बेहतर स्पेशिफिकेशन और कैमरा क्षमता वाला है।

मध्यम खंड का यह डिवाइस अपने कव्र्ड किनारों के साथ देखने में शानदार है। इसका डिस्प्ले 6 इंच का है और इसमें 2.5डी ग्लास लगा है।

इस डिवाइस में पिछले हिस्से में ड्यूअल (13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल) का कैमरा सिस्टम है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसका होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर का काम भी करता है।

इस डिवाइस के सामने के हिस्से में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है, ताकि कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खींची जा सके।

इस में 2.5 गीगाहट्र्ज स्पीड का ऑक्टाकोर कोर्टेक्स ए 53 प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिस पर आधारित इसका इनहाउस एमिगो 4.0 यूआई (यूजर इंटरफेस) है।

इस फोन में 4,550 एमएएच की बैटरी है जो अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का समर्थन करता है।

इस फोन में एक पैनिक बटन भी है जो होम बटन को लगातार तीन बार दबाने पर सक्रिय होता है।

‘ए1 प्लस’ को कंपनी किसी भी वक्त भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि मध्यम खंड में यह अच्छा स्मार्टफोन है।

(आईएएनएस)

[@ श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]


[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]


[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]