businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की GDP दर 7.5 % होगी:मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gdp rate of india to remain 75 percent moodys 220733नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में देश के अर्थव्यवस्था की रफ्तार 7.5 फीसदी होगी, जो अगले चार वर्षो में बढकर आठ फीसदी हो जाएगी। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2016-17 के जीडीपी आंकडे जारी करने से पहले बुधवार को यह अनुमान जारी किया है।

मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने अपनी ग्लोबल मैक्रो आउटलुक रिपोर्ट में कहा,हमें भारत की वृद्धि दर में मामूली तेजी की उम्मीद है। हमारे अनुमान के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2017 (2017-18) में 7.5 फीसदी और वित्त वर्ष 2018 (2018-19) में 7.7 फीसदी रहेगी। रपट में कहा गया है,कुल मिलाकर हमारा मानना है कि अगले तीन से चार सालों में भारत के अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर धीरे-धीरे बढकर आठ फीसदी हो जाएगी।

अमेरिकी एजेंसी ने यह भी कहा कि आठ नवंबर को की गई नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव की आकार व अवधि सीमित थी। रिपोर्ट में कहा गया,सत्ताधारी भाजपा की उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत इस बात का संकेत है कि नोटंबदी के बावजूद सरकार राजनीतिक रूप से लोकप्रिय बनी हुई है। सरकार ने कई प्रमुख सुधारों को आगे बढाया है, जिसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को आसान बनाना, खाद्य, उवर्रक और केरोसिन सब्सिडी को सीधे खाते में स्थानांतरित करना, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करना तथा राष्ट्रीय दिवालिया संहिता बनाना शामिल है।

मूडीज ने कहा,यह सब मिलकर अक्षमता को घटाएगा तथा दीर्घावधि में विकास दर को बढाएगा। (आईएएनएस)

[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]


[@ ये यमलोक का है दरवाजा]


[@ आज भी रहस्य, इस कुएं में कहां से आती है नीली रोशनी]