businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गंगवाल परिवार इंटरग्लोब एविएशन में ब्लॉक डील के जरिए जुटा रहा 3,735 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gangwal family raising rs 3735 crore through block deal in interglobe aviation 580336नई दिल्ली। इंटरग्लोब एविएशन का गंगवाल परिवार कथित तौर पर इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल की हिस्सेदारी घटाने की चल रही कवायद में ब्लॉक ट्रेड के माध्यम से 450 मिलियन डॉलर या लगभग 3,735 करोड़ रुपये जुटा रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सितंबर 2022 में परिवार ने 2.8 प्रतिशत की किश्त 2,000 करोड़ रुपये में बेची थी और फरवरी में उसने 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,900 करोड़ रुपये में बेची थी।

नवीनतम स्टॉक एक्सचेंज खुलासे के अनुसार, राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और परिवार के पास इसमें 29.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जब उन्होंने बोर्ड छोड़ा, तो राकेश गंगवाल ने कहा था कि परिवार चरणबद्ध तरीके से अपनी हिस्सेदारी कम करेगा।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सौदे की शर्तों के अनुसार, ऑफर फ्लोर प्राइस 2,400 रुपये प्रति शेयर है, जो 2,549 रुपये प्रति शेयर के अंतिम बंद मूल्य पर 5.8 प्रतिशत की छूट दर्शाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरग्लोब एविएशन का मौजूदा बाजार पूंजीकरण लगभग 98,313 करोड़ रुपये है और पिछले छह महीनों में इसके शेयर की कीमत 22 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है।





(आईएएनएस)
 

 

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]