सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स : कम रोशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी
Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2017 | 

खिमसार (राजस्थान)। कम रोशनी में कौन सा स्मार्टफोन बेहतरीन तस्वीरें ले सकता है, इसे लेकर बाजार में जंग तेज हो रही है। ऐसे में सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन मैक्स डिवाइस लांच किया है, जिसका एपरचर एफ/1.7 है ताकि बेहद कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें खींची जा सके।
इस फोन की कीमत 16,900 रुपये रखी गई है। इसका अगला और पिछला (दोनों 13 मेगापिक्सल) का कैमरा कमाल का है जो हर तरह की रोशनी वाली स्थितियों में बढिय़ा तस्वीरें खींच सकता है।
इस फोन के कैमरे का परीक्षण करने के लिए हमें राजस्थान के नागौर जिले के खिमसर शहर के रेत के टिब्बों में चांदनी रात में फोटोग्राफी करने का मौका मिला।
इस परीक्षण में रेत की सिलहटों का चित्र एक्सपोजर (-)2 और आईएसओ को 100 पर रखने पर काफी बढिय़ा आया। इसके कैमरा को ऑटोमेटिक और प्रोफेशनल दोनों मोड पर चलाया जा सकता है और ऑटोमेटिक मोड पर भी बेहतरीन तस्वीरें आती है।
कैमरा एप में लाइव स्टीकर और इंस्टेंट शेयरिंग मोड भी है, जिससे तस्वीरों को तुरंत फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइटों पर शेयर किया जा सकता है।
गैलेक्सी ऑन मैक्स में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड के 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तथा वीओएलटीई-एचडी वॉयस कॉलिंग का समर्थन करता है।
(आईएएनएस)
[@ ऎसी हरकतें जिसे देख भूल जाएंगे Doggy पालना]
[@ सिल्की शाइनी हेयर चाहिए तो पढें इसे...]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]