शीघ्र ही कैबिनेट के पास भेजेंगे मोटर वाहन विधेयक : गडकरी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2014 | 

नई दिल्ली। सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि मोटर वाहन विधेयक को शीघ्र ही कैबिनेट के पास भेजा जाएगा और सरकार की इसे संसद में मौजूदा शीतकालीन सत्र में ही पेश करने की योजना है। गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने मोटर वाहन विधेयक पर प्रस्तुति देने के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा है और कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद हम इसे संसद में पेश करेंगे।" उन्होंने कहा,"मैं इस विधेयक को इसी सत्र में पेश करने की हरसंभव कोशिश कर रहा हूं।" उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने राज्यों, आम लोगों तथा अन्य भागीदारों के साथ विचार विमर्श के बाद यह विधेयक तैयार किया है। सरकार ने पिछले महीने दिशा निर्देश जारी किए थे जिससे "विशेष उद्देश्यी बैटरी चालित वाहन" या ई रिक्शा के परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया। सूचना के अनुसार विधेयक में ई रिक्शा चालकों के लिए "लर्नर लाइसेंस" जारी करने के लिए नियमों में ढील दी जाएगी।