businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2 दिनों तक बढ़ने के बाद सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuel price rise paused on monday after rising for 2 days 482948नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले दो दिनों से तेजी से बढ़ोतरी के बाद सोमवार को कोई बदलाव नहीं आया है। इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 98.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.90 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह, अन्य प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत भी रविवार की कीमत स्थिर रही।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है, जहां अब यह 109.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहां तक कि शहर में डीजल की कीमत 102.12 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये, 99.48 रुपये और 98.30 रुपये प्रति लीटर है। पिछले कुछ महीनों में कीमतों में उतार-चढ़ाव के रुझान के साथ, पेट्रोल राष्ट्रीय स्तर पर 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक पर जल्द ही पहुंच जाएगा। डीजल भी तेजी से पूरे देश में सेंचुरी के करीब है।

पेट्रोल की कीमतों के अनुरूप देश भर में डीजल के दाम में भी इजाफा हो रहा है, लेकिन सोमवार को इसकी खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल 88.90 रुपये, 96.42 रुपये, 93.46 रुपये और 91.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और दुनिया के सबसे बड़े ईंधन खपतकर्ता - अमेरिका की घटती सूची के कारण, भारत में ईंधन की खुदरा कीमतों में आने वाले दिनों में और मजबूती आने की उम्मीद है। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वर्तमान में 76 डॉलर के आसपास है। (आईएएनएस)


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]