businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्विगी, निवा बूपा समेत चार कंपनियां आईपीओ के जरिए अगले हफ्ते जुटाएंगी 18,534 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 four companies including swiggy niva bupa will raise rs 18534 crore through ipo next week 680575नई दिल्ली। अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में रौनक देखने को मिल सकती है। स्विगी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, सैजिलिटी इंडिया और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स प्राथमिक बाजार से 18,534 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करेगी।

इनमें से सबसे बड़ा आईपीओ फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का होगा, जो कि शेयर बाजार से आईपीओ के जरिए 11,000 करोड़ रुपये से भी अधिक जुटाने की योजना बना रही है। यह सभी आईपीओ 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर के बीच रिटेल निवेशकों के लिए खुलेंगे।

हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी सैजिलिटी इंडिया का आईपीओ अगले हफ्ते सबसे पहले रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ के लिए 5 से लेकर 7 नवंबर के बीच बोलियां लगा सकेंगे।

सैजिलिटी इंडिया की योजना आईपीओ के जरिए 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका प्राइस बैंड 28 रुपये से लेकर 30 रुपये तय किया गया है। यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा।

स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक आम निवेशकों के लिए खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 371 रुपये से लेकर 390 रुपये तय किया गया है। स्विगी आईपीओ का इश्यू साइज 11,327.43 करोड़ रुपये होगा। इसमें 4,499 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6,828.43 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है।

एसीएमई सोलर होल्डिंग का आईपीओ 6 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू का साइज 2,900 करोड़ रुपये होगा। इसमें 2,395 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 505 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। इसका प्राइस बैंड 275 रुपये से लेकर 289 रुपये निर्धारित किया गया है।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी की योजना पब्लिक इश्यू के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,400 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा।
--आईएएनएस

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]