मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जून को समाप्त हुए सप्ताह को उससे पिछले सप्ताह के मुकाबले 2.25 अरब डॉलर घट गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से मिली। आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 जून को समाप्त हुए सप्ताह को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 410.07 अरब डॉलर था जोकि बीत हफ्ते 22 जून को घटकर 407.81 अरब डॉलर रह गया। [@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]
[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]
[@ रोंगटे खडे कर देगा ये वीडियो, कमजोर दिलवाले ना देखें]