विदेशी निवेशकों की चिंताओं को दूर करेंगे : वित्त मंत्रालय
Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2016 | 

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारत में निवेश की अपार क्षमता देखते हैं और उनकी कर समेत दूसरे मुद्दों को लेकर जो भी चिंताएं होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा।
दास ने 40 शीर्ष फॉरेन फंड और वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ एक बैठक के बाद बताया, ‘‘एफपीआई भारतीय बाजार में निवेश करने के लिए बड़ा अवसर देख रहे हैं। कुल मिलाकर दृष्टिकोण बहुत, बहुत सकारात्मक है।’’
दास ने कहा, ‘‘कई सुझाव आए हैं, जिनमें प्रक्रिया का सरलीकरण प्रमुख है। कुछ नए सुझाव भी आए हैं, कुछ कर संबंधी मुद्दे भी उठाए गए हैं। हम उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों की जांच कर रहे हैं।’’
वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बैठक में जिन मुद्दों को उठाया गया है, उन पर राजस्व विभाग के अधिकारियों, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ आंतरिक रूप से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में इन सभी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
ऐसी ही एक बैठक घरेलू वित्तीय निवेशकों के साथ भी होने की उम्मीद है। (आईएएनएस)