businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 54.7 करोड़ डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 foreign capital reserves dipped by 547 cr dollars 221642मुंबई | देश का विदेशी पूंजी भंडार दो जून को समाप्त सप्ताह में 54.7 करोड़ डॉलर घटकर 378.76 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,453.4 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 55.5 करोड़ डॉलर घटकर 354.54 अरब डॉलर हो गया, जो 22,896.6 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टलिर्ंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 20.43 अरब डॉलर रहा, जो 1,312.5 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 31 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 95.1 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 49 लाख डॉलर बढ़कर 2.31 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 149.2 अरब रुपये के बराबर है। (आईएएनएस)

[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]


[@ इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...]


[@ ये 10 तथ्य बताते है शुभ और अशुभ समाचार]