businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बेहतर सेवा समाप्ति पैकेज की प्रतीक्षा में फोर्ड इंडिया के कर्मचारी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ford india workers waiting for good compensation for loss of jobs 516539चेन्नई । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मराईमलाईनगर इलाके में वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया का कारखाना जल्द ही बंद होने वाला है। इस कारखाने के प्रदर्शनरत कर्मचारियों के उम्मीद है कि प्रबंधन उन्हें बेहतर सेवा समाप्ति पैकेज ऑफर करेगा और ऐसा न होने पर वे लंबे संघर्ष के लिए भी तैयार हैं।

कर्मचारी संगठन के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बुधवार के बताया कि प्रबंधन ने कहा है कि वे दोपहर तक अपने ऑफर के साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन का ऑफर ठीक रहा तो अच्छा है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदर्शन जारी रहेगा।

उक्त अधिकारी ने कहा कि कारखाने के अंदर एक हजार कर्मचारी हैं जबकि कारखाने के बाहर दरवाजे पर करीब 700 कर्मचारी हैं।

ये कर्मचारी सोमवार से ही धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को राज्य के श्रम विभाग के एक अधिकारी कारखाने आये और उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की।

यूनियन अधिकारी ने कहा कि इस संयंत्र में अगले दस दिनों तक ही उत्पादन होना है। इस संयंत्र में निर्यात के लिए ईकोस्पोर्ट कारें निर्मित की जाती हैं।

देश में फोर्ड इंडिया के चार संयंत्र हैं। सितंबर 2021 में वाहन कंपनी ने वित्त वर्ष 21 की अंतिम तिमाही तक गुजरात के साणंद स्थित अपने कारखाने और वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई संयत्र को बंद करने की घोषणा की थी।

साणंद कारखाने को टाटा मोटर्स ने अधिगृहित करने की घोषणा की है और वहां के कर्मचारी भी अब टाटा के लिए काम करेंगे।

चेन्नई संयंत्र में करीब 2,700 स्थाई कर्मचारी हैं और 600 संविदाकर्मी हैं।

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने राज्य में फोर्ड इंडिया के कारखाना बंद करने की योजना पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

--आईएएनएस

[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]