फोर्ड इंडिया ने जून में बेचे 20,828 वाहन
Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2017 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता फोर्ड इंडिया ने जून में कुल 20,828 वाहनों की बिक्री की है, जिसमें घरेलू और निर्यात किए गए दोनों वाहन शामिल हैं। कंपनी ने साल 2016 के जून में 19,754 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने समीक्षाधीन माह में घरेलू बाजार में कुल 6,149 वाहनों की बिक्री की और 14,679 वाहनों का निर्यात किया। पिछले साल जून में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 9,469 वाहनों की बिक्री की थी और 10,285 वाहनों का निर्यात किया था।
फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने बताया, ‘‘जीएसटी सही दिशा में उठाया गया कदम है। सबसे बड़े कर सुधार से पहले जून के महीने में बिक्री में नरमी आई, क्योंकि उद्योग अपने आपको संभावित प्रभाव से बचाने के प्रयास में जुटा था। ’’
वहीं, कंपनी ने अपने सेकेंड हैंड कारों के कारोबार को आगे बढ़ाते हुए भोपाल में अपना सेकेंड हैंड कारों का देश का 200वां शोरूम खोला। फोर्ड अपने सेकेंड हैंड कारों के शोरूम में सभी ब्रांड के वाहनों की बिक्री करती है तथा ग्राहकों को गुणवत्ता, पारदर्शिता के साथ ऋण सुविधा भी मुहैया कराती है।
कंपनी ने बताया कि फोर्ड इकोस्पोर्ट सबसे अधिक रीसेल वैल्यू वाली कार है जिसे ‘जे.डी. पॉवर 2017 इंडिया वैहिकल डिपेंडेबिलिटी सर्वेक्षण (वीडीएस)’ में सबसे अधिक भरोसेमंद एसयूवी करार दिया गया है।
(आईएएनएस)
[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स तो कभी नहीं रहेगी पैसों की किल्लत ]
[@ नींद में आते हैं खर्राटे तो हो जाएं सावधान क्योंकि...]
[@ भूलकर भी ना करें ये 4 काम, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी]