businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में सितंबर में फोर्ड कारों की 24 % अधिक बिक्री

Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ford grows in china with 24 percent sales rise in september 102850शिकागो। फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर मंगलवार को घोषणा कर कहा कि चीन में सितंबर माह में कारों की बिक्री में साल दर साल आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

चांगन फोर्ड ऑटोमोबाइल ने चीन में सितंबर में 84,335 वाहनों की ब्रिकी की है और इस साल के पहले नौ महीनों में वाहनों की बिक्री 6,63,282 रही, जो क्रमश: 25 और 14 प्रतिशत अधिक है। जियांगलिंग मोटर कॉर्पोरेशन ने सितंबर में 23,416 वाहन बेचे, जबकि पहले नौ माह में इसकी बिक्री 1,82,629 वाहनों की रही।

चीन में फोर्ड की बिक्री पहले नौ महीनों में 8,79,559 वाहनों की रही, जो सालना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है।
(आईएएनएस)