फ्लिपकार्ट के ‘बिग बिलियन डेज’ में लीइको दे रहा आकर्षक छूट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2016 | 

बेंगलुरू । इंटरनेट और प्रौद्योगिकी की वैश्विक कंपनी लीइको अपने सुपरफोन ली मैक्स 2 पर फ्लिपकार्ट के ‘बिग बिलियन डेज’ सेल में 5,000 रुपये की छूट दे रही है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि यह सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी। इसमें ली मैक्स 2 की कीमत 17,999 रुपये और ली 2 की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है।
सेल के दौरान ली वन एस इको 7,999 रुपये की विशेष कीमत में उपलब्ध होगा।
कंपनी की खुद की ईकॉमर्स प्लेटफार्म लेमॉल पर भी ये फोन 1 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
(आईएएनएस)