भारतीय बैंकिंग क्षेत्र को फिच की नकारात्मक रेटिंग
Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2017 | 

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय उद्योग रेटिंग एजेंसी फिच ने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की नकारात्मक रेटिंग कायम रखी है।फिच इंटरनेशनल के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को बताया कि स्थाई पूंजी के आधार पर एजेंसी ने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र को यह रेटिंग दी है।
ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया ने फिच के निदेशक शाश्वत गुहा के हवाले से कहा है, ‘‘हमने भारतीय बैंकिंग सेक्टर की रेटिंग नकारात्मक ही रखी है और रेटिंग सरकारी बैंकों की स्थायी पूंजी के आधार पर और घाटे के कारण उन्हें हुए नुकसान के आधार पर दी गई है। भारतीय बैंकिंग सेक्टर पर निकट भविष्य में संपत्ति गुणवत्ता को लेकर दबाव बना रहेगा।’’
उन्होंने कहा कि फंसी हुई संपत्तियों के चलते भारतीय बैंकिंग सेक्टर की रेटिंग प्रभावित रहेगी, वहीं बैंकों की आय भी घटी है।
गुहा ने कहा, ‘‘ऋण विकास पहले से ही काफी कमजोर बना हुआ है और मौजूदा वित्त वर्ष में भी इसके 5 से 7 फीसदी पर बने रहने की संभावना है। सिस्टम के स्तर पर बात करें तो हमें ऋण विकास में किसी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है, जिसकी वजह ऋण की मांग में गिरावट है, जिसके आगे भी बने रहने की संभावना है।’’
(आईएएनएस)
[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]
[@ गौतम गंभीर के घर आई एक और नन्ही परी, फोटो की शेयर]
[@ रूखी त्वचा के लिए महंगा नहीं सस्ता और असदार घरेलू इलाज]