businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्तीय घाटा 7 माह में लक्ष्य का 74 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 fiscal deficit comes down to 74 percent in seven monthsनई दिल्ली। देश का वित्तीय घाटा अक्टूबर के अंत तक सालाना लक्ष्य के 74 फीसदी तक पहुंच गया है। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकडे से मिली। लेखा महानियंत्रक के मुताबिक 5,55,649 करोड रूपये के वित्तीय घाटे के लक्ष्य की जगह वास्तविक संख्या 4,11,246 करोड रूपये हो गई है। मौजूदा वित्त वर्ष में देश के वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3.9 फीसदी तय किया गया है।

आलोच्य अवधि में सरकार की कुल आय 6,10,374 करोड रूपये है जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए आय का लक्ष्य 12,21,828 करोड रूपये का है। लेखा महानियंत्रक के आंकडे के मुताबिक आलोच्य अवधि में सरकार का खर्च 10,21,620 करोड रूपये का है, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए खर्च का लक्ष्य 17,77,477 करोड रूपये का है। आंकडे के मुताबिक आलोच्य अवधि का राजस्व घाटा 2,87,553 करोड रूपये है, जो कि बजटीय अनुमान 3,94,472 करोड रूपये का 72.9 फीसदी है।

(आईएएनएस)