businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

1 जुलाई के बाद बढ़ सकता है अग्नि बीमा प्रीमियम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fire insurance premium may increase after july 1 228000कोलकाता। अग्नि बीमा के प्रीमियम में एक जुलाई से वृद्धि हो सकती है, क्योंकि बीमा कंपनियां बीमा सूचना ब्यूरो द्वारा तैयार की गई रेफरल दरों के आधार पर अपने उत्पादों की कीमतों में संशोधन कर सकती हैं।

ब्यूरो के सीईओ कुन्नेल प्रेम के अनुसार, भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण ने भारतीय बीमा सूचना ब्यूरो की सिफारिश के अनुसार विभिन्न ऑक्यूपेंसीज में अलग-अलग रेफरल दरें तैयार की हैं और एक जुलाई से ये दरें लागू हो जाएंगी।

एसोचैम के बीमा परिषद अध्यक्ष और राष्ट्रीय बीमा के महाप्रबंधक के.बी. विजय श्रीनिवास ने आईएएनएस को बताया, ‘‘बीमा सूचना ब्यूरो विभिन्न ऑक्यूपेंसीज के लिए आंकड़े और रेफरल दर प्रदान करता है। इन आंकड़ों के आधार पर बीमा कंपनियां अपनी दरों में संशोधन कर सकती हैं या एक ऑक्यूपेंसी में बेहतर अनुभव वाली कंपनियां अपनी दर का चुनाव कर सकती हैं। हालांकि अग्रि बीमा प्रीमियम में वृद्धि हो सकती है।’’

उन्होंने कहा, हालांकि बीमा कंपनियों के लिए ब्यूरो द्वारा सुझाई गई रेफरेंस दरों को मानना अनिवार्य नहीं है।
(आईएएनएस)

[@ मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....]


[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]


[@ आखिर क्यों कहा जाता है पति को परमेश्वर ]