businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय बाजार में एफआईआई के अधिक पैसा डालने की संभावना कम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fii less likely to put more money in indian market 580617नई दिल्ली। डॉलर इंडेक्स 103.5 पर और अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.27 प्रतिशत पर होने के कारण, एफआईआई द्वारा जून और जुलाई की तरह भारतीय बाजार में अधिक पैसा डालने की संभावना नहीं है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

सूचकांक को देखने के बजाय, निवेशक पूंजीगत सामान, ऑटोमोबाइल और निर्माण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जहां प्रदर्शन अच्छा है। उन्होंने कहा, उच्च गुणवत्ता वाले बैंकिंग स्टॉक गिरावट पर खरीदारी के अवसर पेश करते हैं।

बाजारों के लिए वैश्विक संकेत लगातार कमजोर बने हुए हैं। वैश्विक शेयर बाजारों पर अब दो नकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं : एक, यूएस फेड मिनट्स से संकेत मिलता है कि इंफ्लेशन को कंट्रोल करने के लिए एक और रेट हाइक हो सकती है। उन्होंने कहा, कि दूसरी बात ये कि चीनी मैक्रो डेटा से संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है और इसका वैश्विक आर्थिक विकास पर असर पड़ेगा।

इस परिदृश्य में भारतीय बाज़ार के निरंतर आधार पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और दुनिया से अलग होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, हालांकि, तेज सुधार की संभावना नहीं दिखती।

गुरुवार सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 173 अंक गिरकर 65,366 अंक पर है। आईटीसी में 1.7 फीसदी और पावरग्रिड में 1.2 फीसदी की गिरावट है।


 (आईएएनएस)

[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]