businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फिक्की एससीओ में भारतीय उद्योग का प्रतिनिधित्व करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ficci to represent indian business at sco 224664नई दिल्ली। भारत के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्णकालिक सदस्य बनने के साथ फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) को एससीओ बिजनेस काउंसिल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिल गया। फिक्की ने कहा कि अस्ताना में एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत के पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद उसे यह अधिकार मिला। भारत प्रेक्षक से पूर्णकालिक सदस्य बन गया।

फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा, ‘‘इस बहुपक्षीय समूह का हिस्सा बनकर हम रोमांचित हैं और इसके आर्थिक एजेंडे में योगदान करेंगे। व्यापार तथा आर्थिक संपर्क भारत के एससीओ की पूर्णकालिक सदस्यता का एक अहम पहलू होगा। क्षेत्र में खुशहाली, प्रगति तथा संपर्क के लिए सदस्य देशों के साथ काम करने की कामना करते हैं।’’

बिजनेस काउंसिल एससीओ का अहम हिस्सा है और आर्थिक पहलू पर समूह का ध्यान केंद्रित करने में यह और अहम भूमिका अदा करेगा।

--आईएएनएस

[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]


[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]


[@ राशि से जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]