त्योहारी मौसम में रियल एस्टेट ठंढा : एसोचैम
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2016 | 

नई दिल्ली। प्रमुख ब्याज दरों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गई 0.25 प्रतिशत की कटौती के बावजूद, रियल एस्टेट क्षेत्र में इस त्योहारी मौसम के दौरान अधिक बिक्री की संभावना नहीं है। एसोचैम के एक सर्वेक्षण में रविवार को यह जानकारी दी गई है।
एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘‘ज्यादा कर्ज और डेवलपर्स की प्रतिबद्धताओं से परे लंबित परियोजनाओं के पूरा नहीं होने से उपभोक्ता कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में की गई नवीनतम कटौती के बाद भी परेशान आवासीय सेक्टर किसी त्योहारी गतिविधि का साक्षी नहीं है।’’
यह सर्वेक्षण दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, चंडीगढ़ और देहरादून के 250 भवन निर्माताओं से एकत्र गई जानकारी पर आधारित है।
एसोचैम ने कहा है कि नई परियोजनाओं की मांग कम है। सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘‘नई शुरुआत की मांग में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 50-60 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि हैदराबाद और चेन्नई में इसमें 40-45 प्रतिशत की कमी आई है।’’
सर्वे में कहा गया है कि बेंगलुरू में भी पहले तोड़-फोड़ अभियान और उसके बाद कावेरी विवाद को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के काराण रियल एस्टेट गतिविधि में बिल्कुल ठहराव आ गया है।
(आईएएनएस)