businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2026 तक लाइनअप की 60 प्रतिशत गाड़ियां हो जाएंगी इलेक्ट्रीफाइड : फेरारी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ferrari says 60 percent of its lineup will be electrified by 2026 518200मारानेलो (इटली) । लग्जरी कार निर्माता फेरारी ने एक निवेशक प्रस्तुति में घोषणा की है कि 2026 तक यह 60 प्रतिशत इलेक्ट्रीफाइड हो जाएगी। कार निर्माता ने कहा कि 2026 तक फेरारी एक अच्छी तरह से विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लक्षित करेगी, जिसमें 60 प्रतिशत हाइब्रिड और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और मॉडल की संख्या के मामले में 40 प्रतिशत आईसीई शामिल है।

फेरारी के चेयरमैन जॉन एल्कैन ने एक बयान में कहा, "हमारा ब्रांड लाखों लोगों के सपनों को पूरा करता है। इसे ट्रैक पर सफलता और सड़क पर ड्राइविंग के आनंद के माध्यम से 75 वर्षों के रोमांचक, यादगार अनुभवों में बनाया गया है।"

एल्कैन ने कहा, "इसने एक समावेशी, घनिष्ठ समुदाय बनाया है जिसमें विविध लोग, देश और यहां तक कि उद्योग भी शामिल हैं। जब तक हम इसकी विरासत और मूल्यों को संरक्षित करते हैं, यह हमारी भविष्य की रणनीतिक योजनाओं के लिए एक ठोस नींव रखेगा।"

गैर-प्रमुख हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी अत्याधुनिक तकनीकों तक पहुंच प्रदान करेगी, जिससे डिजाइन, प्रदर्शन और ड्राइविंग रोमांच को बढ़ाते हुए निवेश के प्रति अनुशासित दृष्टिकोण बनाए रखने में मदद मिलेगी।

--आईएएनएस

[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]