businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल न्यूज फीड हैक होने के बाद फास्ट कंपनी ने वेबसाइट बंद कर दी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fast company shuts website after apple news feed hacked 526696सैन फ्रांसिस्को । एक हाई-प्रोफाइल मीडिया फीड हैकिंग में, यूएस-आधारित बिजनेस समाचार प्रकाशन फास्ट कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसकी कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) को हैक कर लिया गया है और दो अश्लील और नस्लवादी नोटिफिकेशन्स उपयोगकर्ताओं को उनके एप्पल न्यूज अलर्ट के रूप में भेजी गई। एप्पल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फास्ट कंपनी के चैनल को अपने मंच पर डिजेबल कर दिया।

प्रकाशन ने अपनी वेबसाइट को हटाने के बाद एक ट्वीट में कहा, "मैसेज निंदनीय हैं और फास्ट कंपनी की सामग्री और लोकाचार के अनुरूप नहीं हैं।"

प्रकाशनों ने कहा कि यह स्थिति की जांच कर रहा है और "फीड को निलंबित कर दिया है और फास्ट कंपनी डॉट कॉम को बंद कर दिया है जब तक कि हम निश्चित नहीं हो जाते कि समस्या हल हो गई है।"

एप्पल ने एक ट्वीट में कहा कि 'फास्ट कंपनी द्वारा एक अविश्वसनीय रूप से आक्रामक अलर्ट भेजा गया, उसे हैक कर लिया गया था। ऐप्पल न्यूज ने अपने चैनल को डिजेबल कर दिया है।'

हैकर्स ने फास्ट कंपनी की वेबसाइट के गायब होने से पहले एक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंेने इसे हैक कर लिया है और ये सब हुआ उस पासवर्ड से जिसे लोगों के साथ शेयर किया गया था।

प्रकाशन ने स्पष्ट किया कि इसकी 'कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) मंगलवार शाम को हैक कर ली गई, जिसने हमारे एप्पल समाचार अलर्ट को प्रभावित किया।'

--आईएएनएस

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]