फेसबुक जल्द पेश करेगा ‘वर्कप्लेस’ का निशुल्क संस्करण
Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2017 | 

न्यूयार्क। दुनिया के अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने व्यावसायिक प्लेटफॉर्म ‘वर्कप्लेस’ का निशुल्क संस्करण शुरू करने की घोषणा की है।
वर्कप्लेस, फेसबुक की व्यावसायिक मैसेजिंग सेवा है। कारोबार जगत में वर्कप्लेस का उपयोग एक तय समूह के भीतर संदेशों के आदान-प्रदान और फाइलों को साझा करने के लिए होता है।
मशहूर वैश्विक पत्रिका ‘फॉर्चून’ के अनुसार, फेसबुक ने पिछले वर्ष ही वर्कप्लेस का पेड वर्जन उतारा था और पिछले सप्ताह इसके निशुल्क संस्करण की घोषणा की गई।
फॉर्चून की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इस निशुल्क स्टैंडर्ड संस्करण में कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से या किसी समूह के भीतर वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग का उपयोग कर सकता है, वीडियो स्ट्रीम कर सकता है तथा एप्पल आईओएस या एंड्रॉयड उपकरण के जरिए किसी से चैट कर सकता है।’’
फेसबुक अपनी व्यावसायिक सेवाओं में इजाफा करना चाह रही है। उदाहरण के लिए फेसबुक ने हाल ही में एक नया फीचर शुरू किया है, जो नौकरियों से संबंधित सूचनाएं पोस्ट करने की इजाजत देता है। फेसबुक का यह नया फीचर माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा के चलते शुरू किया माना जा रहा है।
फेसबुक ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वर्कप्लेस का निशुल्क वर्जन कब तक बाजार में आ जाएगा। हालांकि फेसबुक का कहना है कि यह जल्द ही आएगा और उम्मीद व्यक्त की है कि वर्कप्लेस सभी से जुड़ पाएगा और उनसे भी जो सोशल साइटों के इस्तेमाल के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं।
[@ जानिए:प्याज के 6 चमत्कारी गुणों के बारे में]
[@ अगर सपने में दिखे ऐसी औरत, तो समझो...]
[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]