businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक जल्द लांच करेगी वीडियो चैट उत्पाद

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook will soon launch video chat product 285646सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक हार्डवेयर उत्पाद के बाजार में उतरने की योजना बना रही है और मई में होम वीडियो चैट उत्पाद उतारेगी, जिसका नाम ‘पोर्टल’ होगा।

यह उत्पाद अमेजन की इको शो और गूगल असिस्टेंट-संचालित टचस्क्रीन्स से प्रतिस्पर्धा करेगी।

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क चेड्डर पर बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पोर्टल’ फेसबुक के गोपनीय बिल्डिंग 8 लैब से निकला हुआ पहला पूर्ण उत्पाद होगा, जो मई में लांच किया जाएगा। इसी समय फेसबुक अपने सालाना एफ8 डेवलपर कांफ्रेंस का आयोजन करती है। संभवत: इसी दौरान यह उत्पाद लांच किया जाएगा।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक इस डिवाइस को 499 डॉलर की कीमत में बेचेगी, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

‘पोर्टल’ अमेजन के इको शो और चार गूगल असिस्टेंट संचालित स्मार्ट स्पीकर्स से प्रतिस्पर्धा करेगा, जिसे इसी हफ्ते सीईएस 2018 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में सोनी, सैमसंग के स्वामित्व वाली जेबीएल, एलजी और लेनोवो ने लांच किया था।

‘पोर्टल’ में एक वाइड एंगल लेंस होगा, जो लोगों के चेहरे पहचानने और उसे उसके फेसबुक खाते से मिलान करने में सक्षम होगा।
(आईएएनएस)

[@ गाय के एक लीटर मूत्र में 10 मिलीग्राम सोना]


[@ इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है]


[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]