businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक की मूल कंपनी 9 जून को स्टॉक टिकर को मेटा में बदलेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook parent company to change stock ticker to meta on june 9 516537सैन फ्रांसिस्को । मेटा ने घोषणा की है कि उसका क्लास ए कॉमन स्टॉक 9 जून, 2022 को बाजार खुलने से पहले टिकर सिंबल 'मेटा' के तहत एनएएसडीएक्यू पर कारोबार करना शुरू कर देगा।

कंपनी ने कहा कि यह कंपनी के मौजूदा टिकर सिंबल 'एफबी' की जगह लेगा, जिसका इस्तेमाल 2012 में अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के बाद से किया जा रहा है।

कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "नया टिकर सिंबल फेसबुक से मेटा में कंपनी की रीब्रांडिंग के साथ संरेखित है, जिसकी घोषणा 28 अक्टूबर, 2021 को की गई थी।"

कंपनी ने कहा, "टिकर सिंबल परिवर्तन के संबंध में कंपनी के शेयरधारकों द्वारा किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। कंपनी का क्लास ए सामान्य स्टॉक नैस्डैक पर सूचीबद्ध रहेगा और इसकी सीयूएसआईपी संख्या अपरिवर्तित रहेगी।"

रिपोटरें में कहा गया है कि फेसबुक से मेटा तक रीब्रांड, सीईओ मार्क जुकरबर्ग के प्रयासों का हिस्सा है, जिसे फेसबुक से दूर करने के प्रयासों को सिर्फ एक सोशल मीडिया कंपनी के रूप में जाना जाता है, जो मेटावर्स के निर्माण की योजना में है।

उस समय, मेटा ने कहा कि वह 1 दिसंबर से अपने स्टॉक टिकर को 'एमवीआरएस' में बदल देगी। नवंबर के अंत में, कंपनी ने कहा कि वह 2022 की पहली तिमाही में बदलाव में देरी कर रही है।

--आईएएनएस

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]