फेसबुक ने ‘मैसेंजर डे’ लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2017 | 

न्यूयॉर्क। फेसबुक ने ‘मैसेंजर डे’ लांच किया है, जिससे यूजर्स अपने किसी फोटो या वीडियो को चुने हुए मित्रों को या सार्वजनिक रूप से साझा कर सकते हैं, जो 24 घंटे बाद गायब हो जाएगा।
‘मैसेंजर डे’ फेसबुक के चैट एप पर आईओएस और एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर हर किसी के लिए उपलब्ध है।
मैसेंजर के उत्पाद प्रमुख, स्टेन चुदनोवस्की ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘आप हमेशा इस पर नियंत्रण रख सकते हैं कि कौन आपको देखेगा या फिर आप इसे हर किसी के साथ साझा कर सकते हैं। या फिर आप चुनिंदा मित्रों, परिजनों आदि को भी एकसाथ चुन सकते हैं।’’
‘मैसेंजर डे’ का प्रयोग करने के लिए आपके पास मैसेंजर एप का नवीनतम अपडेट वर्जन होना चाहिए।
(आईएएनएस)
[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]
[@ लड़कियां भी ताकती हैं, लडकियों को, क्यों!]
[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]