businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने मैसेंजर का ‘लाइट’ वर्शन उतारा

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook brings messenger lite to india 236428नई दिल्ली। उन बाजारों में जहां लोगों को तेज मोबाइल कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, फेसबुक ने गुरुवार को अपने मैसेंजर एप का ‘लाइट’ वर्शन लांच किया, जिसमें भारत भी शामिल है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘मैसेंजर लाइट’ एक हल्का, तेज और सरल वर्शन है, जो धीमे इंटरनेट कनेक्शन में बेसिक मोबाइल फोन पर मैसेंजर एप के कोर फीचर्स मुहैया कराता है।

इस एप का आकार 10 एमबी है। यह मैसेंजर के कुछ आधारभूत फंक्शन जैसे टेक्ट, फोटो, लिंक, इमेजी और स्टिकर आदि भेजने/पाने की सुविधा देता है।

मैसेंजर लाइट को जिन देशों में पहले लांच किया गया था, उनमें वियतनाम, नाइजीरिया, पेरू, तुर्की, जर्मनी, जापान और नीदरलैंड्स शामिल है।

एंड्रॉयड पर मैसेंजर एप को करीब 5,00,00,00,000 बार डाउनलोड किया गया है।
(आईएएनएस)

[@ लडकियों को क्या भाता है लडकों में]


[@ UPSC की तैयारी करने जा रहें हैं... तो पढ़े!]


[@ Females अक्सर बोलती हैं यह Jhoot......]