businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनर 7एक्स में मिलेगा अब ‘फेस अनलॉक’ फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 face unlock feature now in honor 7x 300257नई दिल्ली। हुआवेई की सहायक कंपनी ऑनर ने सोमवार को अपने ऑनर 7एक्स स्मार्टफोन में ‘फेस अनलॉक’ अपडेट की आधिकारिक घोषणा कर दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘‘फेस अनलॉक’ फीचर होटा (हुआवेई के ओवर द एयर अपडेट) के माध्यम से उपलब्ध होगा और अपडेट मार्च मध्य 2018 में पूरा हो जाएगा।’’

हुआवेई ग्राहक व्यापार समूह के सेल्स उपाध्यक्ष पी. संजीव ने कहा, ‘‘फेस अनलॉक’ इंटेलिजेंट फीचर आमतौर पर कंपनी के बैनर वाले स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने इस फीचर को बेहद मांग वाले ऑनर 7एक्स में पेश किया है।’’

ऑनर 7एक्स के 32 जीबी वाले संस्करण की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 64 जीबी वाले संस्करण की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
(आईएएनएस)

[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]


[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]


[@ इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है]