ऑनर 7एक्स में आ रहा है ‘फेस अनलॉक’ फीचर
Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2018 | 

नई दिल्ली। ऑनर व्यू10 और ऑनर 9 लाइट डिवाइसों के बाद हुआवेई की उप-ब्रांड
ऑनर ‘फेस अनलॉक’ फीचर को ऑनर7एक्स स्मार्टफोन में लाने जा रही है।
उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि ऑनर 7एक्स को जल्द ही ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के जरिए ‘फेस अनलॉक’ फीचर प्राप्त होगा।
इसके
साथ ही कभी प्रीमियम फोन में मिलने वाला यह फीचर अब ऑनर के सभी
स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा, जिसमें ऑनर व्यू10, ऑनर 9 लाइट और ऑनर 7एक्स
शामिल हैं।
ऑनर 7एक्स की कीमत 32 जीबी वाले संस्करण की 12,999 रुपये तथा 64 जीबी वाले संस्करण की 15,999 रुपये है।
इस फोन को पिछले साल नवंबर में लंदन में लांच किया गया है। अब तक 4 करोड़ से ज्यादा ऑनर 7एक्स स्मार्टफोनों की बिक्री हो चुकी है।
(आईएएनएस)
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]
[@ मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...]