businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

EV बाज़ार में धमाका: VinFast ने 27 शहरों में बिछाया नेटवर्क, क्या है वियतनामी कंपनी का मास्टरस्ट्रोक?

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 explosion in ev market vinfast spreads network in 27 cities what is the masterstroke of the vietnamese company 736823नईदिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाज़ार में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार वियतनामी ऑटोमोबाइल ब्रांड VinFast ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक SUVs, VF 6 और VF 7, को सड़कों पर उतारने से पहले ही एक बड़ी रणनीतिक चाल चली है। कंपनी ने देश भर में अपने डीलरशिप नेटवर्क को अभूतपूर्व तरीके से मजबूत बनाने की घोषणा की है, जो उसके लॉन्च से पहले ही बाज़ार में एक मजबूत पकड़ बनाने की ओर इशारा कर रहा है। 
विनफ़ास्ट ने देशभर के 27 प्रमुख शहरों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए 13 डीलर ग्रुप्स के साथ कुल 32 डीलरशिप के लिए समझौता किया है। ये वे शहर हैं जहाँ इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इन शहरों में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, त्रिवेंद्रम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झांसी, ग्वालियर, वापी, बड़ौदा और गोवा जैसे महत्वपूर्ण बाजार शामिल हैं। 
कंपनी ने अपनी रणनीति के तहत हर क्षेत्र में मजबूत और अनुभवी ऑटोमोबाइल ग्रुप्स के साथ साझेदारी की है। इनमें दिल्ली का पास्को ग्रुप, उत्तर प्रदेश का केबी ग्रुप, कर्नाटक का राजा ग्रुप, तेलंगाना का नानेश ऑटोमोटिव, तमिलनाडु का मानसरोवर ग्रुप और महाराष्ट्र का डोन ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हैं। यह साझेदारी न केवल बिक्री नेटवर्क को स्थापित कर रही है, बल्कि ग्राहकों को बिक्री उपरांत सेवा (सर्विस) और पूर्ण सहायता (सपोर्ट) की सुविधा भी सुनिश्चित करेगी, जो किसी भी नए ब्रांड के लिए ग्राहक विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण होती है। 
विनफ़ास्ट की VF 6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV होगी जो Hyundai Creta EV जैसी कारों को टक्कर देगी, जबकि VF 7 प्रीमियम मिड-साइज़ EV सेगमेंट में अपनी जगह बनाएगी। इन दोनों ही मॉडल्स को उनकी डिज़ाइन, रेंज और उन्नत फीचर्स के लिए वैश्विक स्तर पर पहले ही सराहा जा चुका है। विनफ़ास्ट की यह 'लॉन्च से पहले नेटवर्क विस्तार' की रणनीति भारतीय EV बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एक मास्टरस्ट्रोक मानी जा रही है। 
कंपनी का लक्ष्य केवल शहरी ही नहीं, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी मजबूत ग्राउंड-लेवल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, जिससे लंबी अवधि में ग्राहक प्रतिधारण और सेवा में विश्वास कायम किया जा सके। यह कदम भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में VinFast को एक मजबूत और गंभीर दावेदार के रूप में स्थापित करेगा।

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]