पुरानी कारों की बिक्री में 35 फीसदी वृद्धि की उम्मीद
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2017 | 

नई दिल्ली। कार मालिकों को पुरानी कारों को बेचने का एक प्रभावी एवं भरोसेमंद साधन उपलब्ध कराने वाली कंपनी कार24 को त्योहारों के मौसम की शुरुआत के साथ पुरानी कारों की बिक्री में 35 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हर साल 35 लाख से अधिक यूज्ड कारों की बिक्री की जाती है। वहीं, नई कारों का बाजार प्रतिवर्ष लगभग 30 लाख गाडिय़ों का है।
बयान में कहा गया कि इस तरह पुरानी कारों का बाजार नई कारों के बाजार से पहले ही अधिक बड़ा है। त्योहारों के मौसम में यूज्ड कारों की बिक्री को प्रभावी बनाने के लिये कार24 ने एक व्यापक कैम्पेन की शुरुआत की है। ग्राहकों को अपनी पुरानी कारों की बिक्री के लिए 1800112233 पर कॉल कर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कराकर नजदीकी शाखा में आना होगा।
कार24 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम चोपड़ा ने कहा, ‘‘वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान कई लोग कार खरीदने का फैसला करते हैं। लेकिन वे सिर्फ नई कारें ही नहीं खरीद रहे हैं, बल्कि कई लोग पुरानी कारें भी खरीदते हैं। पुरानी कारों की बिक्री नई कारों से दोगुनी है। इसलिए, फिर चाहे पहली बार कार खरीदने वाले लोग हों या फिर अपग्रेड करना चाहते हों, वे नई कार या पुरानी कार दोनों के विकल्पों पर विचार करते हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास]
[@ पढ़े: नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया]
[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]