एवरेडी इंडस्ट्रीज का मुनाफा 40 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2018 | 

कोलकाता। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एवरेडी इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 40.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 20.94 करोड़ रुपये रहा है, जबकि 31 दिसंबर 2016 को खत्म हुई तिमाही में यह 35.19 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व 12.71 फीसदी बढक़र 369.56 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में यह 329.46 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में कारोबार में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें लाइटिंग उत्पाद खंड में 33 फीसदी मजबूत वृद्धि और हाल में लांच किए गए उपकरण खंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जबकि बैटरी खंड का प्रदर्शन सपाट रहा।’’
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 12.71 फीसदी बढक़र 369.56 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 329.46 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)
[@ इन राशियों की लडकियां किसी को भी कर सकती हैं आकर्षित, जानें कैसे!]
[@ सलमान ने बानी को ऐसा क्या कह दिया कि घरवालों को लगी मिर्ची]
[@ लेडी गागा को पसंद है ऐसे पुरुष ]