businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईवी स्टार्टअप फिस्कर में 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ev startup fisker lays off 15 percent of employees 621959सैन फ्रांसिस्को । इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप फिस्कर अपने 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है।

अपने तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए फिस्कर ने कहा कि निवेश व अन्य गतिविधियों के विकास के लिए एक बड़े वाहन निर्माता के साथ भी बातचीत जारी है।

इसके अलावा, "फिस्कर का इरादा अपने कार्यबल में लगभग 15 प्रतिशत कमी करने का है।"

फिस्कर ने 2023 की चौथी तिमाही में 200.1 मिलियन डॉलर का कुल राजस्व हासिल किया, जो तीसरी तिमाही से 128.3 मिलियन डॉलर अधिक है।

चेयरमैन और सीईओ हेनरिक फिस्कर ने कहा, "2023 फिस्कर के लिए एक चुनौतीपूर्ण वर्ष था, इसमें आपूर्तिकर्ताओं के साथ देरी और अन्य मुद्दे शामिल थे।"

उन्होंने कहा, "एक ही समय में हमें उत्तरी अमेरिका और यूरोप में डायरेक्ट उपभोक्ता बिक्री मॉडल स्थापित करने में अप्रत्याशित बाधाओं का भी सामना करना पड़ा।"

--आईएएनएस

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]