businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2023 में स्कूटर लॉन्च करेगी ईवी निर्माता डिस्पैच

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ev maker dispatch to launch purpose built scooter in 2023 513016नई दिल्ली। घरेलू ई-स्कूटर निर्माता डिस्पैच ने बुधवार को घोषणा की कि वह 2023 की पहली तिमाही में अपना पहला स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने कहा कि आगामी ई-स्कूटर को कमर्शियल एप्लीकेशन्स को सक्षम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

डिस्पैच व्हीकल्स के सह-संस्थापक और सीईओ रजित आर्य ने एक बयान में कहा, "बिना एक एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र या प्रासंगिक सेवाओं के बिना हमारा फ्लीट फिलहाल व्यक्तिगत स्वामित्व के लिए डिजाइन किए गए वाहनों के साथ फंस गया है।"

आर्य ने कहा, "यह एक ऐसी समस्या है जो सीधे तौर पर गिग इकॉनमी वर्कर्स और उनकी कमाई को प्रभावित करती है, उनकी क्षमता और अनुभव को प्रभावित करती है।"

व्यापार की मांग होने पर सभी बेड़े को बदले बिना डिस्पैच ई-स्कूटर नए बिजनेस मॉडल को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ सक्षम करेगा।

आर्य ने कहा, "डिस्पैच ई-स्कूटर के साथ, हमने लास्ट-मील मोबिलिटी के लिए फ्लीट डायनेमिक्स को बदलने की योजना बनाई है, जिससे यह अधिक लाभदायक हो सके।"

कंपनी ने उल्लेख किया कि ई-स्कूटर डिलीवरी पार्टनर्स और फ्लीट ओनर्स के सामने आने वाली मोबिलिटी चुनौतियों को पार करने की कोशिश करेगा।

--आईएएनएस

[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]