सरकार के प्रयासों से भारत में ईवी इंडस्ट्री का हो रहा विकास !
Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2024 | 

नई दिल्ली । उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, 'मेक इन इंडिया' पहल के साथ-ईवी बैटरी विनिर्माण में वृद्धि होगी, इसकी लागत कम होगी और देश में ईवी की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर लिज़ ली के अनुसार, भारत में ईवी इंडस्ट्री के विकास की अच्छी संभावना है।
ली ने कहा, "एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) के लिए पीएलआई योजना और हाल ही में ईवी पर आयात शुल्क में 15 फीसद की कटौती गेम चेंजर साबित होगी।"
यह सब न केवल टेस्ला के लिए दरवाजे खोलता है, बल्कि ईवी को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की तत्परता का भी संकेत है।
ली ने कहा, "यह स्पष्ट संकेत है कि वैश्विक ईवी बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की भारत की यात्रा तेज हो रही है।"
अनुसंधान के वाइस प्रेसिडेंट नील शाह ने कहा, "हालांकि पारंपरिक ऑटोमोबाइल विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र परिपक्व है, लेकिन ईवी के लिए भी अवसर कम नहीं हैं।"
--आईएएनएस
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]