businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूरोपीय संघ ने रोमिंग शुल्क खत्म किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 eu roaming charges dropped 226975ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ (ईयू) ने इस संघ में शामिल 27 देशों के निवासियों के लिए मोबाइल फोन रोमिंग शुल्क को समाप्त करने वाला एक कानून तैयार किया है। ईयू ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, ‘‘15 जून से ईयू के अन्य देशों की यात्रा करने के दौरान अब आपको रोमिंग शुल्क नहीं देना पड़ेगा।’’

बयान में कहा गया कि रोमिंग सेवाओं से संबंधित मौजूदा या कोई नया अनुबंध अब बदल दिया जाएगा। नए नियम में डेटा सर्विस, वॉइस कॉल और एसएमएस सेवाएं भी शामिल हैं। ईयू द्वारा ‘घर के जैसे घूमें’ (रोम लाइक होम) का नारा अपनाया गया है।

यूरोपीय आयोग (ईसी) के प्रवक्ता मार्गरिटिस शिनास ने कहा, ‘‘इस हफ्ते की शुरुआत में हमारे इरास्मस कार्यक्रम के 30 साल पूरा होने के बाद आज हम इसे एक और ठोस तरीके से दर्शा रहे हैं, जो यूरोपीय संघ के नागरिकों को लाभान्वित करता है।’’

ईसी के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर ने कहा कि रोमिंग शुल्क समाप्त होना यूरोप की वास्तविक सफलता है।  पिछले एक दशक से ईयू के अधिकारी रोमिंग शुल्क घटाने या इसे हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए काम कर रहे थे।

--आईएएनएस

[@ यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह]


[@ आज भी रहस्य, इस कुएं में कहां से आती है नीली रोशनी]


[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]