businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार दूसरे दिन इक्विटी सूचकांकों में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 equity indices decline for second straight day 511429नई दिल्ली । भारत के इक्विटी सूचकांकों ने पिछले सत्र से अपने घाटे को बढ़ाया और मंगलवार को निचले स्तर पर बंद हुआ।

ताजा संकेतों के लिए, निवेशक मार्च के लिए मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं जो बाद में मंगलवार शाम को जारी किया जाएगा।

सेंसेक्स 388 अंक या 0.66 प्रतिशत नीचे 58,576 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी अपने पिछले बंद से 145 अंक या 0.82 प्रतिशत नीचे 17,530 अंक पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "भारत में मुद्रास्फीति भी 2023 की पहली तिमाही में उच्च स्तर पर रहने की उम्मीद है। कमोडिटी की कीमतों में बदलाव और आपूर्ति में सुधार के कारण इसके कम होने की उम्मीद है।"

नायर ने कहा कि चौथी तिमाही के नतीजों को लेकर घरेलू बाजार भी सतर्क है।

--आईएएनएस

[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]