businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आइडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह में कर्मचारियों की मेहनत को दिया गया सम्मान

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 employees hard work honored at idea excellence awards ceremony 596877गुरूग्राम। कर्मचारियों की मेहनत को सराहना व उनका उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से पीएनजीआई व आइडिया इंडिया के संयुक्त सहयोग से गुरूग्राम के आईआईएलम विश्वविद्यालय में आइडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया।
काय्रक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीएनबी मैट लाइफ के एमडी आशीष श्रीवास्तव, एएसडीसी के सीईओ अरिंधम लहरी एवं विशिष्ट अतिथि उप कुलपति आईआईएलएम विश्वविद्यालय प्रो. सुजाता साही, हीरो मोटोकॉप के एवीपी व प्लांट हैड विकास माटा ने शिरकत की।


इस मौके पर कार्यक्रम मेंं आर्गेनाईजेशन कमेटी में हीरो मोटोकॉप के सीनियर जीएम हरियाणा व पीएनजीआई चेयरमैन रत्न अग्रवाल, कैपारो मारूति लिमिटेड के सीईओ व पीएनजीआई जनरल सैके्रटरी विनोद बापना, आईडिया इंडिया फाऊंडर केके सिंह, सैंडैन विकास प्राईवेट लिमिटेड के हरियाणा जीएम व पीएनजीआई हरियाणा के सीनियर सैके्रटरी रणधीर सिंह, मैनेजर कंसलटिंग व पीएनजीआई गुरूग्राम की वीपी रमिता सांगवान तथा हीरो मोटोकॉप कार्पोरेशन के सीएसआर व ई-न्यूज लैटर पीएनजीआई के सीनियर एडिटर कमल जीत रहे।


कार्यक्रम के बारे में पीएनजीआई के महासचिव एवं कैपेरो मारुती इंडिया के सीईओ विनोद बापना ने बताया कि कर्मचारी किसी भी संस्थान की रीढ़ होते है, क्योंकि कर्मचारियों की अथक मेहनत एवं लग्नशीलता के चलते कोई भी संस्थान सफलता की बुलंदियों को छूता है। लेकिन कई बार संस्थान अपने ही कर्मचारियों की मेहनत को भुलाकर उनके त्याग एवं संमर्णण को नजरअंदाज करता है, जो कि कर्मचारी व संस्थान हित में नहीं है। इसीलिए पीएनजीआई व आईडिया इंडिया के संयुक्त सहयोग से पीएनजीआई व आईडिया इंडिया के संयुक्त सहयोग से आयोजित आईडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह के माध्यम से कर्मचारियों की मेहनत को सम्मान देने का प्रयास किया गया है।


उन्होंने बताया कि इस दौरान  कर्मचारियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है, ताकि वे भविष्य में ओर भी अधिक मेहनत से कार्य करें।मीडिया कोर्डिनेटर जतिन ने बताया कि इस कार्यक्रम में 22 कम्पनियो के 60 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान अनिल अत्रि, मनीष, सतीश राणा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


समारोह में मुंजाल शोवा लिमिटेड गुरूग्राम, क्लासिक लमिटेक्स लिमिटेड, फेडरल मोगूल गोईटजी इंडिया लिमिटेड,यूपहीयस लर्निंग नोमिनेशन, फेडरल मोगूल इगनीजेशन प्रोडेक्ट्स इंडिया लिमिटेड, सैंडेन विकास इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, हिटाची एसटेमो राजस्थान ब्रेक सिस्टमस प्राईवेट लिमिटेड निरमाना, हीरो मोटोकॉप लिमिटेड निरमाना, कैपेरो मारूति लिमिटेड बावल, सबरोस आईटीडी मानेसर, हिटाची एसटेमो गुरूग्राम पॉवर टे्रन सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड निरमाना, सीएनएच इंडस्ट्री इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, ऑटो इगनीसन, टलबरोज ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स आईटीडी बावल, टलबरोज ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स आईटीडी फरीदाबाद, इंपीरियल ऑटा इंडस्ट्री लिमिटेड, ग्रीन एक्टिवा पैट्रोकैम लिमिटेड, रूप पॉलीमर्स एलटीडी मानेसर, केएसवी टैक्स कंसलटेंट गुरूग्राम, टोपान स्पेशलिटी फिल्मस चंडीगढ़, एसएमआर ऑटोमोटिव सिस्टमस नोएडा व हीरो मोटो कॉप धारेहेड़ा की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]