businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला की मॉडल एस प्लेड प्लस कार 'रद्द' : एलन मस्क

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 elon musk says tesla model s plaid plus car is cancelled 480742सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला ने पिछले हफ्ते एस प्लेड के पहले मॉडल को डिलीवर किए जाने का ऐलान किया था, लेकिन अब कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि यह नई इलेक्ट्रिक कार बिल्कुल भी नहीं आएगी। साल 2019 से कंपनी द्वारा इसके मॉडल एस प्लेड पर बात की जा रही है । मस्क ने पिछले महीने कहा था कि व्हीकल की डिलीवरी में 10 जून तक की देरी आएगी क्योंकि इसकी ट्यूनिंग में एक और हफ्ते का वक्त लगेगा।

अब मस्क ने एक ट्वीट कर कहा है, "प्लेड प्लस रद्द हो गया है। कोई जरूरत भी नहीं थी क्योंकि प्लेड खुद भी काफी शानदार है। उन्होंने कहा कि ओरिजिनल प्लेड दो सेकंड के भीतर शून्य से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।"

मस्क ने घोषणा की, "मॉडल एस को इस हफ्ते प्लेड की स्पीड से लाया जाएगा। टेस्ला की वेबसाइट पर भी प्लेड प्लस का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है।"

पिछले हफ्ते मस्क ने कहा था कि मॉडल एस प्लेड की डिलीवरी को 10 जून तक टाल दिया गया है क्योंकि इसे एक और सप्ताह की जरूरत है। (आईएएनएस)

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]