businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मस्क ने कहा, फॉलोअर्स ड्रॉप के लिए तैयार रहें

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 elon musk says prepare for follower drop 531861सैन फ्रांसिस्को । ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बहुत सारे स्पैम और स्कैम खातों का 'सफाया' करना शुरू कर दिया है, इसलिए उपयोगकर्ताओं को उनके फॉलोअर्स में 'काउंट ड्रॉप' दिखाई दे सकता है। उन्होंने ट्वीट किया, "ट्विटर अभी बहुत सारे स्पैम/स्कैम खातों का सफाया कर रहा है, इसलिए आप अपने फॉलोअर्स की संख्या में कमी देख सकते हैं।"

कई यूजर्स ने मस्क के एक्शन पर अपने विचार व्यक्त किए।

जबकि एक उपयोगकर्ता ने कमेंट किया, "यार यह मेरे सभी फॉलोअर्स की तरह है", दूसरे ने कहा, "बिल्कुल. लेकिन उन फॉलोअर्स को खोना अच्छा है जो वास्तव में कभी फॉलोअर थे ही नहीं.लोल।"

ट्विटर अधिग्रहण से पहले, मस्क ने इस साल अप्रैल में दावा किया था कि वह माइक्रो-ब्लॉगिंग पर 'स्पैम बॉट्स' को खत्म कर देंगे।

उन्होंने ट्वीट किया था, "अगर हमारी ट्विटर बोली सफल होती है, तो हम स्पैम बॉट्स को कम करेंगे या कोशिश करेंगे कि वह खत्म हो जाएं।"

उस समय तक, ट्विटर ने कहा था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5 प्रतिशत से कम खाते नकली हो सकते हैं।

मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) से यह जांच करने के लिए कहा था कि क्या उसके उपयोगकर्ता आधार की संख्या पर प्लेटफॉर्म का दावा सही है।

जबकि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने एसईसी फाइलिंग में कहा था कि उसके विमुद्रीकरण योग्य दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमडीएयू) के 5 प्रतिशत से कम अकाउंट नकली थे, जिस पर मस्क का मानना था कि बॉट्स की संख्या चार गुना अधिक है।

--आईएएनएस


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]


[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]