businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब कहीं से भी बंद करें घर की पूरी लाइट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 electrical building india technology expo 2016 organised in delhi 99291नई दिल्ली। केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी योजना को देखते हुए दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय इलेक्ट्रिकल बिल्डिंग इंडिया टेक्नोलॉजी एक्सपो 2016 के दूसरे दिन गुरूवार को बेगलुरू से आई सिल्वान इनोवेशन लैब ने स्मार्ट होम लाइटिंग सिस्टम का प्रदर्शन किया, जिसके जरिए घर की पूरी लाइट, गीजर, एसी, टीवी फ्रिज जैसे उपकरणों का वाईफाई व इंटरनेट के जरिए दुनिया के किसी भी कोने से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही एक्सपो में कई अन्य अभिनव उत्पाद प्रदर्शित किए गए।

ईबीटी एक्सपो में गुरूवार को मेक इन इंडिया उत्पाद की कई रेंज लांच की गई जिसमें बजाज इलेट्रिकल्स, सिल्वान और काकातिया, एजेंसी सिस्टम प्रा लि के प्रोड्क्ट काफी पसंद किए गए। बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने देश में पहली बार दीया मोबाइल एप लांच किया, जिसके जरिए घर में लगाई जाने वाली एलईटी लाइटिंग के जरूरत को माप कर लाइट के प्रकार को सुनिश्चित किया जा सकता है।

लांच के अवसर पर बजाज इलेक्ट्रिकल्स के सीएमडी शेखर बजाज ने बताया कि एप एंड्राइड मोबाइल प्लेटफार्म पर मुफ्त उपलब्ध है। यह एप एलइडी लाइट के इस्तेमाल की योजना बना रहे उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है।

 हैदराबाद की कंपनी काकातिया ने नेचर स्विच सिस्टम लांच लिया। यह एक प्रकार का वेब वेस्ड रिमोर्ट सिस्टम है, जेएसएम कार्ड के जरिए आउटडोर लाइटिंग, स्ट्रीट लाइटिंग को उपलब्ध प्राकृतिक लाइट के हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है। यानी रात होते ही एक कंट्रोल रूम से सभी स्ट्रीट लाइट को एक साथ जलाया जा सकता है और वहीं से सुबह होते ही बंद किया जा सकता है।

ये सभी उत्पाद मेक इन इडिया उत्पाद हैं और भारत सरकार के स्मार्ट सिटी के निर्माण में महतत्वपूर्ण योगदान दे सकने में सक्षम हैं। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय इलेक्ट्रिकल बिल्डिंग इंडिया टेक्नोलॉजी एक्सपो का आयोजन देश की जानी मानी कंपनी मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया ने एल्कोमा के साथ मिलकर किया है। (आईएएनएस)