businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में 3.6 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 eight core industries output up 36 percent in may 232239नई दिल्ली। बीते महीने देश के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में 3.6 फीसदी की वृद्धि हुई। यह अप्रैल 2017 में 2.8 फीसदी रही।आठ प्रमुख उद्योगों के इस आकड़े में प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों जैसे कोयला, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में बीते साल 2016 के इसी महीने के मुकाबले 5.2 फीसदी की वृद्धि हुई है।

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, ईसीआई का संयुक्त सूचकांक मई 2017 में 126.4 रहा, जो मई 2016 के मुकाबले 3.6 फीसदी ज्यादा रहा। इसकी संचयी वृद्धि अप्रैल से मई 2017-18 के दौरान 3.2 फीसदी रही।

ईसीआई सूचकांक में औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का 40.27 फीसदी लाभ शामिल है। हाल में ईसीआई सूचकांक का आधार वर्ष 2004-05 से 2011-12 तक में संशोधन किया गया था।

सेक्टर के आधार पर पेट्रोलियम रिफाइनरी के उत्पादन में बीते साल की समान अवधि के मुकाबले मई 2017 में 5.4 फीसदी ज्यादा रहा। आईआईपी में इसकी हिस्सेदारी 28.03 फीसदी है।

बिजली की 19.85 प्रतिशत के साथ दूसरी सर्वाधिक हिस्सेदारी है, और इसके उत्पादन में 6.4 प्रतिशत वृद्धि हुई।

17.92 प्रतिशह हिस्सेदारी के साथ तीसरा सर्वाधिक हिस्सेदारी वाले इस्पात का उत्पादन समीक्षाधीन महीने में 3.7 फीसदी अधिक रहा। जबकि 10.33 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले कोयला के उत्पादन में 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

8.98 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले कच्चे तेल के दोहन में समीक्षाधीन महीने में 0.7 प्रतिशत वृद्धि हुई।

जबकि 6.88 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले प्राकृतिक गैस का उत्पादन 4.5 प्रतिशत अधिक रहा।

इसके अलावा 5.37 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले सीमेंट का उत्पादन मई 2017 में 1.8 प्रतिशत अधिक रहा।

जबकि इसके विपरीत, उर्वरक उत्पादन में 6.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसकी हिस्सेदारी मात्र 2.63 प्रतिशत है।
(आईएएनएस)

[@ दुनिया का सबसे बडा परिवार: पति एक,39 पति्नयां...]


[@ राजकुमारी डायना की जिंदगी का खुला बड़ा राज, जिससे अंजान हैं आप]


[@ इस महीने में जन्मी लड़कियों का ऐसा होता है स्वभाव]