businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन 2.5 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 eight core industries output up 25 percent in april 220966नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन दर अप्रैल में घटकर 2.5 फीसदी रहा, जबकि मार्च में यह 5.3 फीसदी थी।  आठ मुख्य उद्योग (ईसीआई) के आंकड़ों में कोयला, इस्पात, सीमेंट और बिजली जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के उत्पादन शामिल हैं। साल 2016 के अप्रैल माह में इनमें 8.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है, ‘‘ईसीआई का संयुक्त सूचकांक साल 2017 के अप्रैल में 118.6 था, जोकि साल 2016 अप्रैल की तुलना में 2.5 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान अप्रैल से मार्च तक इसकी संचयी वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रही।’’

इस सूचकांक में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का 40.27 फीसदी महत्व है। पिछले महीने, ईसीआई सूचकांक का आधार वर्ष को 2004-05 से संशोधित कर 2011-12 किया गया था।

क्षेत्रों के आधार पर पेट्रोलियम रिफाइनरी का उत्पादन, जिसका सूचकांक में सबसे अधिक 28.03 फीसदी भार है, अप्रैल 2017 में पिछले साल के मुकाबले 0.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

बिजली उत्पादन, जिसका सूचकांक में दूसरा सबसे अधिक 19.85 फीसदी भार है, में पिछले महीने 4.7 फीसदी वृद्धि रही। (आईएएनएस)

[@ गुरू चाण्डाल योग]


[@ जाने, दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में ]


[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]