आयशर मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2018 | 

चेन्नई। दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लि. और कार निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर ने जनवरी में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बिक्री में बढ़ोतरी की जानकारी दी है।
आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि जनवरी में उसने कुल 77,878 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल जनवरी में कुल 59,679 वाहनों की बिक्री हुई थी।
आयशर मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने कुल 6,71,328 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 23 फीसदी अधिक है।
टोयोटा किर्लोस्कर ने कहा कि पिछले महीने उसने कुल 13,329 वाहनों की बिक्री है, जबकि साल 2017 के जनवरी में कपनी ने कुल 11,252 वाहन बेचे थे।
टोयोटा किर्लोस्कर के उप प्रबंध निदेशक एन. राजा के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘नए साल में दो अंकों की विकास दर उत्साहजनक है। जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद सकारात्मक वृद्धि दर बनी हुई है। ग्राहकों की मांग धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है।’’
(आईएएनएस)
[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]
[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]
[@ इन 4 बातों से आती हैं गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम]