आयशर मोटर्स का मुनाफा 518 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2017 | 

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स ने 518 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 518 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 413 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 2,167 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान 1,755 करोड़ रुपये रहा था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने चेन्नई के निकट वल्लम वडागल स्थित अपने तीसरे विनिर्माण संयंत्र में अगस्त से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
(आईएएनएस)
[@ कई बीमारियों का सफल इलाज करता है अंगूर]
[@ इस बीमारी में रामबाण ईलाज हैं गधी का दूध!]
[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]