भारत के लिए आसान है इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना : कांत
Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2017 | 

नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा है कि देश में प्रति व्यक्ति कार के स्वामित्व के कम होने से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में मदद मिलेगी।
57वें एसआईएएम वार्षिक सम्मेलन 2017 में कांत ने कहा, ‘‘बड़े स्तर पर ईवी को अपनाने और भारत को ईवी उत्पादन का बेस बनाने के लिए सरलता से बैटरी उत्पादन और इनके चार्जिंग के लिए बुनियादी जरूरतों को पूरा करना होगा।’’
(आईएएनएस)
[@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत]
[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर
देख लेते हैं ये बच्चे]
[@ क्या क्या रखें पर्स में]