मुंबई। दूध और डेयरी उत्पाद कंपनी प्रभात डेयरी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वृद्धि हासिल की है। प्रभात डेयरी की समेकित ब्याज, कर, अवमूल्यन और परिशोधन पूर्व अर्जन (ईबीआईटीडीए) में त्रैमासिक आधार पर 19 प्रतिशत और सालाना आधार पर 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का पीएटी मार्जिन भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 2.4 प्रतिशत से बढक़र 3.7 प्रतिशत हो गया है और पीबीटी मार्जिन भी इसी अवधि में बढक़र 2.9 प्रतिशत की अपेक्षा 4.2 प्रतिशत हो गया है।[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं.... ]
[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]
[@ नींद में आते हैं बुरे सपने? हो जाइए सावधान!]