businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

7 लाख से सस्ती डिजायर बनी देश की नंबर-1 कार: SUV के गढ़ में सेडान का जलवा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 dzire which is cheaper than rs 7 lakh becomes the country number 1 car sedan shines in the suv stronghold 727948नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs की बढ़ती डिमांड के बावजूद, मारुति सुजुकी डिजायर ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। मई 2025 में 18,084 यूनिट्स की बिक्री के साथ, यह सब-कॉम्पैक्ट सेडान न केवल अपने सेगमेंट में बल्कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पिछले साल की तुलना में इसकी बिक्री में 12.60% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 
डिजायर की सफलता का राज इसके आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर्स, और सबसे बढ़कर, शानदार माइलेज में छिपा है। इसमें एलईडी DRLs, 15-इंच अलॉय व्हील्स, 9-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ का विकल्प भी है। 
सेफ्टी के लिए, डिजायर को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिसमें 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं। माइलेज के मामले में, मैनुअल में 24.79 kmpl और ऑटोमैटिक में 25.71 kmpl तक का दावा किया गया है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार की कीमत ₹6.84 लाख से शुरू होती है। किफायती दाम, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स का कॉम्बिनेशन इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाए हुए है।

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]